तो आपको थोड़ा इंतज़ार करना फायदेमंद साबित होने वाला है क्यों की बाइक बनाने वाली कंपनी HERO MOTOCORP भारतीय बाजार में लॉन्च कर रही है एक नहीं बाइक HERO HF 100 जो आपको Rs 50000 हज़ार से कम में मिल सकेगी| HERO MOTOCORP कम्पनी ने बीते मंगलवार को बहुत ही सरलता व सादगी से लॉन्च की अपनी नई बाइक| यदि आप नई बाइक खरीदने का प्लान बना रहे हैं तो यह आप के लिए एक सुनहरा मौका है जो आपको एक ऐसी मॉडर्न स्टाइल की दुपहिया वाहन खरीदने का सुलभ अवसर देता है और वो भी वाजिब दामों|
HERO HF 100 बाइक में हैं शानदार i3S technology (यानी आइडल स्टार्ट स्टाप तकनीक) जो आपको दे पेट्रोल की कम खपत व जब इस्तेमाल ना होने पर अपने आप बंद हो जाए और सिर्फ बटन दबाने से easily स्टार्ट हो जाए, यानी अपनी श्रेणी में लाजवाब ऑप्शन|
तो आइए जानते हैं इस बाइक की कुछ और खास बातें जो इस बाइक को एक बेहतर और smart विकल्प बनाती है |
Hero HF 100: इंजन
Hero HF 100 में पावर के लिए 97.2 सीसी का 4-स्ट्रोक, सिंगल सिलेंडर, फ्यूल इंजेक्टेड, एयर-कूल्ड इंजन दिया गया है।
Hero HF 100: परफॉर्मेंस
इसका इंजन 8,000 आरपीएम पर 7.91 bhp की मैक्सिमम पावर और 5,000 आरपीएम पर 8.05 Nm का पीक टॉर्क जेनरेट करता है।
Hero HF 100: ट्रांसमिशन
इसका इंजन 4-स्पीड गियरबॉक्स से लैस है।
Hero HF 100: वजन
Hero HF 100 का वजन 110 किलोग्राम है।
Hero HF 100: पेट्रोल टैंक
Hero HF 100 में 9.1 लीटर का पेट्रोल टैंक दिया गया है।
Hero HF 100: डायमेंशन
इसकी लंबाई X चौड़ाई (1965 मिलीमीटर X 720 मिलीमीटर) और ऊंचाई 1045 मिलीमीटर है। वहीं, इसका व्हीलबेस 1235 मिलीमीटर है। जबकि, इसका ग्राउंड क्लीयरेंस 165 मिलीमीटर है। इसकी सैडर हाईट 805 मिलीमीटर है।
Hero HF 100: कलर वेरिएंट
यह बाइक केवल एक रंग (ब्लैक के साथ रेड) में आती है।
Hero HF 100: सस्पेंशन
इसके फ्रंट में टेलिस्कोपिक फोर्क्स सस्पेंशन दिया गया है। वहीं, इसके रियर में स्विंग आर्म के साथ 2-स्टेप अडजस्टेबल हाइड्रोलिक शॉक अब्जॉर्बर्स दिए गए हैं।
Hero HF 100: ब्रेक
इसके फ्रंट और रियर में 130 मिलीमीटर का ड्रम ब्रेक दिया गया है।
Hero HF 100: कीमत
नई Hero HF 100 कंपनी की सबसे सस्ती बाइक है। भारतीय बाजार में इसकी दिल्ली एक्स-शोरूम कीमत 49,400 रुपये है।
Hero HF 100: मुकाबला
भारतीय बाजार में ईस्क़ी मुक़ाबले मैं सीधी टक्कर Bajaj CT100 से है। आपकी नॉलेज की लिये बता दें कि Bajaj CT100 की दिल्ली एक्स-शोरूम कीमत 44,890 रुपये है।
DHONI’S PARENTS TEST POSITIVE FOR COVID-19, ADMITTED TO A PRIVATE HOSPITAL IN RANCHI