हरियाणा और पंजाब में पराली जलाए जाने के चलते राजधानी दिल्ली और एनसीआर के इलाकों में वायु प्रदूषण बढ़ता जा रहा है| इस वजह से हवा की गुणवत्ता आठ माह के सबसे निचले स्तर पर पहुंच गई है|
मंगलवार को औसत एयर क्वालिटी इंडेक्स (AQI) 300 दर्ज किया गया, जो खराब श्रेणी में है|
इसका कारण हवा की गति कम होना बताया जा रहा है। इसके अलावा पंजाब व हरियाणा में पराली जलने की घटनाएं भी हो रही है जिसका असर भी दिल्ली में दिखने लगा है|
अब प्रदूषण के स्तर में यदि थोड़ी भी बढ़ोतरी होती है तो हवा की गुणवत्ता बहुत खराब श्रेणी में पहुंच जाएगी|
सुबह में 11 बजे एयर इंडेक्स 306 पर पहुंच गया था, जो बहुत खराब श्रेणी में है|इसके बाद प्रदूषण का स्तर में थोड़ा सुधार हुआ|फिर भी 24 घंटे की औसत एक्यूआइ 300 दर्ज किया गया, जबकि सोमवार को 261, रविवार को 216 और शनिवार को 221 था|
द्वारका सेक्टर-8 में हवा की गुणवत्ता सबसे ज्यादा खराब रही। वहां एक्यूआइ 390, वजीरपुर में 372 और मुंडका में 352 दर्ज किया गया|
वहीं, प्रदूषण को लेकर केंद्रीय पर्यावरण मंत्रालय ने दिल्ली सरकार के दावों को खारिज कर दिया है। केंद्रीय पर्यावरण मंत्रालय ने उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया द्वारा मंगलवार को प्रेसवार्ता कर लगाए गए आरोपों के जवाब में अपना पक्ष जारी किया|
मंत्रालय ने कहा कि केंद्र ने वायु प्रदूषण कम करने के प्रभावी कदम उठाए हैं| पर्यावरण मंत्रालय ने मंगलवार को कहा कि दिल्ली के उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया ने इस मुद्दे पर अपनी निष्क्रियता के लिए केंद्र सरकार को दोषी ठहराया|
मंत्रालय ने कहा कि केंद्र सरकार प्रदूषण को समाप्त करने के लिए काम करने में विश्वास करती है| सरकार ने पिछले छह वर्षो में कई वायु प्रदूषण को काम करने की कई पहल की है|
मंत्रालय ने कहा कि इस्टर्न व वेस्टर्न पेरिफेरल एक्सप्रेस-वे के निर्माण से प्रतिदिन साठ हजार ट्रक अब दिल्ली में प्रवेश नहीं करते हैं| यह केंद्र सरकार द्वारा लिया गया बड़ा कदम है| इससे प्रदूषण के मामले में बड़ी राहत मिली है|
केंद्र ने बदरपुर थर्मल प्लाट को बंद कर दिया है| पंजाब व हरियाणा सरकार को पराली जलाने से रोकने के लिए किसानों को 1400 करोड़ रुपये आधुनिक मशीन खरीदने के लिए दिए गए हैं| इससे प्रदूषण में 15 से लेकर 20 फीसद तक कमी आई है|
एनसीआर के 2800 ईंट-भट्ठों के लिए नई तकनीक विकसित की गई है, जिससे वायु प्रदूषण कम होगा|
राजधानी दिल्ली में कचरे से बिजली बनाने वाले तीन बिजली घर 57 मेगावाट बिजली बना रहे हैं| 65000 करोड़ रुपये के निवेश के साथ बीएस-6 मानक के अनुरूप वाहनों और ईंधन को लाया गया है|इससे वाहनों के प्रदूषण को काफी हद तक कम कर दिया गया है|
एनसीआर के 2600 उद्योगों को पीएनजी फ्यूल पर परिवíतत किया गया है| 2016 में पहली बार निर्माण अपशिष्ट प्रबंधन से धूल प्रदूषण को कम किया गया| तीन कारखाने निर्माण कचरे से सड़क के किनारे उपयोग में लाई जाने वाली टाइल्स को बनाते हैं|
डीडीए द्वारा बड़े स्तर पर धूल दबाने के लिए पानी के छिड़काव वाले वाहन उपलब्ध कराए गए हैं|
एनसीआर में पेट्रोल और डीजल के सभी रिटेल आउटलेट्स में प्रदूषण को कम करने के लिए सिस्टम लगाया गया है| मार्च में कैबिनेट सचिव की बैठक की शुरुआत करते हुए पर्यावरण मंत्रियों और एनसीआर राज्यों के प्रमुख अधिकारियों की कई बैठकें आयोजित की गई हैं|
News source- MoneyControl
Also Read: Vidyut Jamwal Name Add In This List With President Putin And Bayer Grylls Of Russia
You must be logged in to post a comment Login