Karam-Dharam-Panchang

राशिफल 1 अगस्त : जानें किन राशियों के लिए शुभ रहेगा आज का दिन

Published

on

अगस्त का महीना आ चुका है। इस महीने कई ग्रहों की दशा बदलने जा रही है।

यह माह आपके लिए शुभ फलदायी रहने की संभावना है। इस माह के प्रारंभ के दौरान आप में भावना एवं संवेदना अधिक रहेगी जबकि कई लोग उसका गलत फायदा उठाएंगे और समय आने पर आप से नजर चुरा लेंगे।

तो आईये जानते है अगस्त महीने का राशिफल, और कैसे रहेगा आपके लिए ये महीना |

Advertisement

मेष – सेहत में सुधार होगा. नौकरी की स्थितियां बेहतर होंगी. धन की स्थिति ठीक रहेगी.

वृषभ – सेहत का ध्यान रखें. धन के नुकसान से बचें. शिव जी को जल अर्पित करें.

मिथुन – काफी व्यस्तता रहेगी. करियर में सुधार होगा. संतान की उन्नति होगी.

कर्क – जीवन में व्यस्तता बढ़ेगी. रिश्तों की समस्या से बचें. धन और उपहार की प्राप्ति होगी.

Advertisement

सिंह – सेहत की स्थिति ठीक रहेगी. संतान की उन्नति होगी. धन लाभ के योग हैं.

कन्‍या – रिश्तों में समस्या हो सकती है. धन के निवेश से बचें. वाहन ध्यान से चलाएं.

तुला – यात्रा के योग हैं. करियर में कुछ बदलाव होगा. रिश्तों की समस्या हल होगी.

वृश्चिक – मंगल कार्य होने के योग हैं. नौकरी की स्थितियों में सुधार होगा. करियर में मान-सम्मान मिलेगा.

Advertisement

धनु – सेहत की स्थिति अच्छी रहेगी. नौकरी में सुधार होगा. स्थान परिवर्तन हो सकता है.

मकर – दौड़-भाग करनी पड़ेगी. व्यर्थ की चिंता न करें. शिव मंदिर में दीपक जलाएं.

कुंभ – पुरानी इच्छा पूरी होगी. धन की स्थिति में सुधार होगा. अचानक कहीं यात्रा करनी पड़ सकती है.

मीन – रुके काम पूरे होंगे. मानसिक चिंताएं कम होती जाएंगी. यात्रा करने से लाभ होगा.

Advertisement

Tap To Explore More : Aj Tak

Also Read : कोरोना से बढा मानसिक अवसाद | Depression from Coronavirus

Advertisement

Trending

Exit mobile version