India Hot Topics

संगती फाउंडेशन दे रही है भारत भर में नौकरियां, जल्द करें अप्लाई

Published

on

आज के समय में भारत में jobs पाना एक समस्या बन गया है, competition इतना हाई है की Qualified होने के बावजूद लोगो को काम मिलने में परेशानी हो रही है।  

कुछ लोग JObs की तलाश में online Jobs भी सर्च करते है ,तो, इस बात का खतरा हमेशा बना रहता है की Jobs के नाम पर उनके साथ कही धोका न हो जाए।  

आज के समय में गिने चुने NGO’s और organizations है जो आपको trusted Companies में  काम दिलाने में सक्षम है और उन्ही में से एक है “Sangati Foundation” . Sangati Foundation का नाम आपने सुना हो या नहीं , लेकिन अगर आप इनसे एक बार जुड़ते है तो ये आपके जीवन में कई अवसरों का पिटारा खोल सकता है।  

Advertisement

ये फर्क नहीं पड़ता की आप physically disabled हो , हिम्मत और हौसला दिल और दिमाग में होता है , और एक मौके की तलाश होती है , और वो मौका लेकर आया है आपके लिए संगती फाउंडेशन। 

संगति फाउंडेशन ने हाल में  ही अपना एक जॉब पोर्टल बनाया है।  इस जॉब पोर्टल में लोगो के लिए अलग- अलग तरह की नौकरियां और अलग- अलग राज्यों में जॉब्स के लिए opportunities भी दी जाती है। 

इसमें आपको अपने हिसाब से जॉब और लोकेशन सीलेक्ट करने का ऑप्शन दिया जाता है।  

संगती फाउंडेशन applicants को जॉब के लिए तैयार करने से लेकर इंटरव्यू देने और सिलेक्ट होने तक ,  और यहाँ तक की जॉइन करने और काम शुरू करने तक हर समय उनके साथ खड़ा रहता है। 

Advertisement

आईये जानते है की आप इसका फॉर्म कैसे भर सकते है ।  

सबसे पहले आपको www.sangati.org/Job-Portal पर जाना होगा।  

इसके बाद आपको थोड़ा निचे scroll करने पर job opportunities ka option दिखेगा ।  

आज के समय में भारत में jobs पाना एक समस्या बन गया है, competition इतना हाई है की Qualified होने के बावजूद लोगो को काम मिलने में परेशानी हो रही है।  

Advertisement

कुछ लोग JObs की तलाश में online Jobs भी सर्च करते है ,तो, इस बात का खतरा हमेशा बना रहता है की Jobs के नाम पर उनके साथ कही धोका न हो जाए।  

आज के समय में गिने चुने NGO’s और organizations है जो आपको trusted Companies में  काम दिलाने में सक्षम है और उन्ही में से एक है “Sangati Foundation” . Sangati Foundation का नाम आपने सुना हो या नहीं , लेकिन अगर आप इनसे एक बार जुड़ते है तो ये आपके जीवन में कई अवसरों का पिटारा खोल सकता है।  

ये फर्क नहीं पड़ता की आप physically disabled हो , हिम्मत और हौसला दिल और दिमाग में होता है , और एक मौके की तलाश होती है , और वो मौका लेकर आया है आपके लिए संगती फाउंडेशन। 

संगति फाउंडेशन ने हाल में  ही अपना एक जॉब पोर्टल बनाया है।  इस जॉब पोर्टल में लोगो के लिए अलग- अलग तरह की नौकरियां और अलग- अलग राज्यों में जॉब्स के लिए opportunities भी दी जाती है। 

Advertisement

इसमें आपको अपने हिसाब से जॉब और लोकेशन सीलेक्ट करने का ऑप्शन दिया जाता है।  

संगती फाउंडेशन applicants को जॉब के लिए तैयार करने से लेकर इंटरव्यू देने और सिलेक्ट होने तक ,  और यहाँ तक की जॉइन करने और काम शुरू करने तक हर समय उनके साथ खड़ा रहता है। 

आईये जानते है की आप इसका फॉर्म कैसे भर सकते है ।  

सबसे पहले आपको www.sangati.org/Job-Portal पर जाना होगा।  

Advertisement

इसके बाद आपको थोड़ा निचे scroll करने पर job opportunities ka option दिखेगा ।  

इसमें आपको अपने रोल , eligiblity और लोकेशन के हिसाब से बॉक्स में बने apply बटन पर क्लिक करना होगा।

Apply पर क्लिक करने के बाद आपको एक “Google Form” पर भेज दिया जायेगा
जिसमे आपको अपना इमेल ID , नाम , उम्र , Gender , Address , Mobile Number और अगर आप disabled है तो Disability Form , disability certificate उसके बाद आपके Skills , Work Experience , occupation , Education History , Education Certificates , preferred locations of work और अन्य बॉक्स को fill करना होगा।

इसके बाद आपको सबमिट वाले बटन पर क्लिक करना होगा .

Advertisement

इसके 7 दिनों के अंदर आपको contact किया जायेगा और आगे की process को proceed किया जायेगा।

तो दोस्तों इस मौके को गवाए नहीं , जल्द से जल्द www.sangati.org/Job-Portal पर जाएँ और अपने हिसाब से नौकरी चुने।

उम्मीद करते है की आपको इस ब्लॉग में बतायीं गयी चीजे अच्छे से समझ आ गयी होगी और अगर नहीं भी आयी तो आप निचे हमें कमेंट सेक्शन में इससे रिलेटेड सवाल पूछ सकते है , धन्यवाद।

blog Source : Sangati Foundation

Advertisement

Trending

Exit mobile version