Trending

2500 करोड़ रूपए के एलआरडी को पुनर्वित्त

Published

on

अमेरिका की निजी इक्विटी कोष प्रबंधक ने भारतीय स्टेट बैंक (एसबीआई) के साथ 2,500 करोड़ रूपए के लीज़ रेंट डिस्काउंट (एलआरडी) लोन के पुनर्वित किया है| मामलों के जानकार सूत्रों से हमें यह जानकारी मिली है|

हाल के वर्षों में वाणिज्यिक संपत्तियों के लिए बैंको द्वारा इतने बड़े एलआरडी का पुनर्वित होने का यह सबसे बड़ा मामला है| सूत्रों ने कहा, ‘पुनर्वित बेहतर ब्याज दरों पर किया गया है|

यह पुनर्वित इंडियाबुल्स रियल एस्टेट की वन इंडियाबुल्स सेंटर और इंडियाबुल्स फाइनेंस सेंटर से पिछले साल ब्लैकस्टोन द्वारा खरीदी गई बीकेसी प्रॉपर्टी जैसी संपत्तियों को गया है|

Advertisement

सूत्रों ने कहा की हालांकि एलआरडी के लिए पहले दरें 8.15 प्रतिशत के आसपास थी लेकिन पुनर्वित के बाद ब्लैकस्टोन को 7.5 प्रतिशत का ब्याज मिलेगा| ब्लैकस्टोन ने इस मामले पर कुछ भी कहने से कतराती नज़र आई|

एसबीआई के एक वरिष्ठ अधिकारी ने नाम न छापे जाने की शर्त पर कहा कि ये कोष की सीमान्त लागत पर आधारित दर (एमएलआर) से जुडी दरें हैं|

उन्होंने कहा “एक साल के लिए एमसीएलआर अभी 7 पर्सेंट पर है| अवधि और जोखिम प्रीमियम को शामिल करने पर प्रभावी दर 8.5 से 9.25 फीसदी के दायरे में है| एसबीआई मुंबई और बेंगलुरु में प्रमुख किरायेदारों वाले संपत्तियों पर ध्यान दे रही है|”

News Source: OneWorldNews

Advertisement

You must be logged in to post a comment Login

Leave a Reply

Cancel reply

Trending

Exit mobile version