India Hot Topics

तुर्की के राष्ट्रपति की पत्नी से आमिर खान की मुलाकात,इस वजह से हो रहे ट्रोल

Published

on

बॉलीवुड एक्टर आमिर खान अनचाहे कारणों से विवादों में हैं.
दरअसल वे अपनी एक बड़ी फिल्म लाल सिंह चड्ढा की शूटिंग के सिलसिले में तुर्की पहुंचे हैं.
उन्होंने रविवार को तुर्की के राष्ट्रपति की पत्नी Emine Erdogan से मुलाकात भी की.
तुर्की की राजधानी इस्तांबुल स्थित राष्ट्रपति भवन हुबेर मैंशन में हुई इस मुलाकात की तस्वीर को तुर्की की प्रथम महिला emine ने शेयर किया है.

इस मुलाकात के बाद आमिर खान को आलोचना भी झेलनी पड़ रही है.
दरअसल तुर्की के राष्ट्रपति जम्मू-कश्मीर से आर्टिकल 370 हटाए जाने के खिलाफ बयान दे चुके हैं और यही कारण है कि आमिर और तुर्की की प्रथम महिला की मुलाकात के चलते भारत के सोशल मीडिया यूजर्स में नाराजगी देखने को मिल रही है.
इजरायल , जो कई अंतरराष्ट्रीय मंचों पर भारत का साथ दे चुका है, उस देश के राष्ट्रपति से आमिर खान मिलने से मना कर चुके हैं वहीं वे तुर्की की प्रथम महिला के मेहमान बनकर खुश हैं.
इस मामले में सोशल मीडिया पर कई तरह के रिएक्शन्स सामने आ रहे हैं.
लोग memes और ट्विटर पर ट्वीट के जरिये आमिर खान को ट्रोल कर रहे है |

https://twitter.com/AjitKDoval_FAN/status/1295052419752026112
https://twitter.com/palrahul22/status/1295150449486467072
https://player.vimeo.com/external/448479820.hd.mp4?s=68fd7cfe05ff7eeeee8ebac3e46f97df552df98a&profile_id=175

Tap To Explore More : India Hot Topics

Advertisement

Also Read : This World Record Of Dhoni Will Always Be Remembered On The Cricket Field

Trending

Exit mobile version