India Hot Topics

Apple की योजना , करेगा अपनी फैक्ट्रीज को चीन से चेन्नई शिफ्ट

Published

on

श्रोधकर्ताओ का कहना है कि भारत पाँच वर्षों के अंत में Apple के वैश्विक उत्पादन का लगभग 10 प्रतिशत हिस्सा बना सकता है |

आपको बता दे की अमेरिकी कंपनी APPLE 5 साल में अपने कुल वैश्विक विनिर्माण का 10% चीन से  भारत में स्थानांतरित करने की योजना में है |

Apple को भारत में अगले पांच वर्षों में $ 29 बिलियन के वृद्धिशील उत्पादन मूल्य के साथ मोबाइल फोन का निर्माण करने की उम्मीद है, और आपको बता दे की  इनका ज्यादातर निर्यात भारत के बाजार के लिए ही होगा ।

Advertisement

यह प्रोडक्शन , लिंक्ड इंसेंटिव (पीएलआई) (Linked Incentive (PLI)) योजना के तहत पात्रता पर आधारित है | विश्लेषकों का कहना है कि इस कदम से कंपनी को चीन से भारत शिफ्ट करने में मदद मिलेगी |

आपको बता दे की चीन में वर्तमान में apple के 95 प्रतिशत मोबाइल का निर्माण होता है।

श्रोधकर्ताओ का कहना है कि भारत पाँच वर्षों के अंत में Apple के वैश्विक उत्पादन का लगभग 10 प्रतिशत हिस्सा बना सकता है, क्योंकि अगर चीजें अच्छी होती हैं, तो उत्पादन मूल्य भी अच्छा होता है | आपको बता दे की Apple के वेंडर्स , फॉक्सकॉन(Foxconn) और विस्ट्रॉन(Wistron),  पहले से ही भारत में iPhones का निर्माण करते हैं | 

Apple के साथ साथ Pegatron नामक कंपनी ने भी  सरकार को PLI योजना के तहत पात्र होने के लिए आवेदन किया है| आपको  बता दे की चीन से बाहर निकल कर दूसरे देशों में जाने वाली कंपनियों ने भारत की उम्मीद बढ़ा दी है । भारत में उम्मीद बंधी कि कारोबारी नीतियों और ओपन मार्कट के चलते कंपनियां यहां आने के लिए आकर्षित हो रही है ।

Advertisement

भारत ने इसके लिए तैयारियां भी कर रखीं है । करीब 1000 अमेरिकी कंपनियों से संपर्क भी किया गया कि वे चीन से भारत आ जाएं।

तो उम्मीद करते है की भारत के द्वारा किये गए प्रयाश सफल हो और भारत में ज्यादा से ज्यादा लोगो को रोज़गार मिले |

https://player.vimeo.com/external/445517805.hd.mp4?s=71ca12f6f6fd79f54f0d58fd3c69a8c9a73ca2f6&profile_id=175

Tap To Explore More : India Hot Topics

Also Read : चांद पर दिखीं अनजान उड़ती हुई चीजें, वैज्ञानिक हैरान-आखिर क्या है ये?

Advertisement

Trending

Exit mobile version