तेजस्वी यादव कल अपना नामांकन राधोपुर सीट से भर सकते है| वह ज़्यादातर महुआ से अपना चुनाव लड़ते थे पर उन्होंने वह सीट बहुत पहले ही छोड़ देने का मन बना लिया था| उन्हें रविवार को पार्टी सिंबल मिला|
बिहार विधानसभा चुनाव में लालू यादव के बड़े बेटे तेजप्रताप यादव अपने पारंपरिक चुनाव क्षेत्र महुआ से चुनाव न लड़ कर हसनपुर सीट से चुनाव लड़ने का फैसला किया है| सोर्स की माने तेजप्रताप यादव आज हसनपुर से अपना चुनाव नामांकन भरेंगे|
वहीं तेजस्वी यादव भी कल अपना चुनाव नामांकन राधोपुर सीट से भर सकते हैं, जिसकी आधिकारिक घोषणा ट्वीट कर के अपनी माता जी द्वारा पार्टी चिह्न प्राप्त करते हुए डाली|तेजप्रताप महुआ से विधायक हैं पर उन्होंने वह सीट बहुत पहले ही छोड़ देने का फैसला किया था|
आपको बता दें कि हसनपुर में दूसरे चरण में मतदान होना है वहीं, तेजप्रताप पूरे ज़ोर शोर से चुनाव की तैयारियों में लगे हुए हैं| उन्होंने रविवार को ट्वीट करते हुए कहा, ‘नेता विरोधी दल तेजस्वी यादव की उपस्थिति में पिता लालू यादव की तस्वीर को साक्षी बनाकर अपनी माता राबड़ी देवी से 140-हसनपुर विधानसभा क्षेत्र के लिए आरजेडी का सिंबल प्राप्त किया. जनमानस के विश्वास का कर्जदार रहूंगा. जय बिहार, मिस यू पापा’
2015 में तेजप्रताप यादव पहली बार महुआ से विधायक चुने गए थे| उस समय लालू यादव और नितीश की गठबंधन वाली सरकार थी, लेकिन चुनावी समीकरणों को देखते हुए तेजप्रताप ने अपनी पारंपरिक सीट महुआ छोड़ हसनपुर को अपना नया चुनाव रणक्षेत्र बना लिया|
News source- ZeenewsIndia
Also Read: The Consumer Protection Act 2019 Comes Into Force From Today
You must be logged in to post a comment Login