India Hot Topics

बीएमडब्लू ने भारत में 2 सीरीज ग्रैन कूप को 39.3 लाख में किया लांच

Published

on

जर्मनी की वाहन निर्माता कंपनी बीएमडब्ल्यू ने भारत में अपनी 2 Series Gran Coupe को आधिकारिक तौर पर लॉन्च कर दिया है| जिसकी शुरूआती कीमत 39.3 लाख रुपये तय की गई है|

बता दें, यह कीमत इसके 220d स्पोर्ट लाइन वेरिएंट की है| वहीं इसके 220d M Sport वैरिएंट की कीमत 41.4 लाख रुपये एक्स-शोरूम तय की गई है|

कंपनी की सबसे सस्ती सेडान

BMW 2 सीरीज़ ग्रैन कूप बीएमडब्ल्यू की सबसे छोटी 4-डोर एसयूवी है जो देश में स्थानीय रूप से असेंबल की जाएगी| इस एसयूवी को वर्तमान में मौजूद 3 सीरीज के नीचे स्लॉट किया जाएगा|

Advertisement

जो मर्सिडीज-बेंज ए-क्लास और ऑडी ए3 सेडान जैसी कारों को टक्कर देगी| बीएमडब्ल्यू 2 सीरीज़ ग्रैन कूप को फ्रंट-व्हील-ड्राइव प्लेटफॉर्म पर बनाया गया है, जो X1 एसयूवी के साथ अपने अंडरपिनिंग को साझा करती है|

डिजाइन

डिजाइन की बात करें तो नई 2 सीरीज़ ग्रैन कूप कंपनी में बेहद ही आकर्षक बाहरी डिजाइन दिया गया है| वहीं इसे रियर से देखने पर यह काफी स्पोर्टी लगती है| इस कार की लंबाई 4,526 मिमी है, जो मर्सिडीज-बेंज की आगामी ए-क्लास लिमोसिन की तुलना में लगभग 23 मिमी कम है|

वहीं इसकी चौड़ाई 1,800 मिमी दी गई है| नए 2 सीरीज़ ग्रैन कूप के कुछ प्रमुख बाहरी हाइलाइट्स की बात करें तो इसमें बड़े साइज की क्रोमी ग्रिल दी गई है, जो कि स्वेप्टबैक एलईडी हेडलैम्प्स, डुअल-टोन एलॉय व्हील्स, एलईडी टेल लाइट्स और डुअल एग्जॉस्ट टिप्स से लैस है|

इंटीरियर

कैबिन की बात करें तो इसमें ड्यूल-टोन इंटीरियर थीम, फ्रेम-लैस दरवाजे, शार्क-फिन एंटीना, 10.25-इंच टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम, 8.8-इंच एमआईडी, दोहरे-जोन क्लाइमेट कंट्रोल, इलेक्ट्रिकली एडजेस्टेबल फ्रंट सीट दी गई हैं|

Advertisement

सिर्फ डीजल इंजन का मिलेगा विकल्प

बतौर इंजन इस कार में 2.0-लीटर का डीजल इंजन मिलता है, जो अधिकतम 190 पीएस की हॉर्स पावर प्रदान करता है| बातते चलें कि, कंपनी इस कार में भविष्य में एक पेट्रोल वर्जन को भी शामिल कर सकती है|

जो 2.0-लीटर टर्बो-पेट्रोल इंजन होगा। यह इंजन 192 PS की पावर प्रदान करेगा।

Tap To Explore More : Webdunia

Advertisement

You must be logged in to post a comment Login

Leave a Reply

Cancel reply

Trending

Exit mobile version