CBSE: दिल्ली में कोरोना के चलते स्कूल 31 अक्टूबर तक बंद है|
दिल्ली में कोरोना के चलते स्कूल 31 अक्टूबर तक बंद है| इसी बीच दिल्ली सरकार ने केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (CBSE) को पत्र लिखकर लिखा है कि अगले साल मई से पहले बोर्ड परीक्षा आयोजित नहीं की जाए इसके अलावा सिलेबस को भी कम किया जाए|
CBSE को लिखे पत्र में शिक्षा निदेशालय (DoE) ने कहा कि कोरोना के चलते 2020-21 शैक्षणिक सत्र का एक बड़ा हिस्सा स्कूलों में क्लासेज नहीं हो पाई है. हालांकि ऑनलाइन और सेमी- ऑनलाइन क्लासेज के साथ-साथ असानमेंट के जरिए आयोजित की जा रही हैं, लेकिन ये क्लासेज की जगह नहीं ले सकती हैं|
मई 2021 में हो बोर्ड एग्जाम
शिक्षा निदेशालय ने बोर्ड को लिखी अपनी चिठ्ठी में कहा है कि स्कूलों में बच्चो को पढ़ने करने के लिए उचित समय मिले इसीलिए कि शैक्षणिक सत्र मार्च से आगे बढ़ाया जाए और मई, 2021 से पहले सीबीएसई बोर्ड परीक्षा आयोजित न की जाए|
बता दें सीबीएसई ने जुलाई में स्कूलों को खोलने की उम्मीद में सभी विषयों में 30 प्रतिशत पाठ्यक्रम कम किया था, लेकिन दिल्ली में 31 अक्टूबर तक स्कूल बंद है|
News source- NavbharatTimes
Also Read: Anantnag Became Witness To Historical Moments, Great Enthusiasm In Jammu And Kashmir For Ram Temple