India Hot Topics

कोरोना की बढ़ती रफ़्तार ने तोड़े सारे रिकॉर्ड, एक दिन में 64 हज़ार कोरोना केसेस और 1000 लोगो की मौत

Published

on

https://player.vimeo.com/external/446462796.hd.mp4?s=ca442a79114ec255b5c848dfd4abc339da82539b&profile_id=175

कोरोना के मामले कम होने के बजाय बढ़ते नज़र आ रहे हैं. और बढ़ भी इस रफ्तार से रहे हैं कि अब रिकॉर्ड टूटने लगे है. एक दिन में 64 हज़ार से ज़्यादा मामले सामने आने से स्वास्थ्य मंत्रालय सतर्क हो गए है. पिछले चोबीस घंटे में कुल 1000 लोगों की मौत भी दर्ज की गई है. आपको बता दे की भारत में कुल कोरोना संक्रमण मामले की संख्या  21 लाख से ऊपर जा चुकी हैं जिनमें 6 लाख एक्टिव केसेस हैं.

दुनिया में भी कोरोना का कहर थमने का नाम नहीं ले रहा है. मरीजों की संख्या 2 करोड़ के करीब पहुंच गई है. जल्द ही ये आंकड़ा 2 करोड़ पार कर जाएगा. वहीं दुनिया के 213 देशों में कोरोना से 7 लाख 30 हजार से ज्यादा लोगों की मौत हो चुकी है. अमेरिका में कोरोना मरीजों की संख्या 51.5 लाख को पार कर गई है. वहीं ब्राजील में कोरोना मरीजों का आंकड़ा 30 लाख के पार पहुंच गया है. यूरोप में एक बार फिर कोरोना संक्रमितों की संख्या में बढ़ोतरी देखी जा रही है. बीते 24 घंटों में यहां करीब 23 हजार नए मामले सामने आए. सबसे ज्यादा मामले रूस और स्पेन में पाए गए हैं. इस बीच न्यूजीलैंड में कोरोना मुक्ति के सौ दिन पूरे हो चुके हैं.

Tap To Explore More : India Hot Topics

Advertisement

Also Read : Kashmeera,Amit And Others To Grace Show This Weekend In The Kapil Sharma Show

Trending

Exit mobile version