India Hot Topics

5G नेटवर्क से फ़ैल रहा है कोरोना,क्या है 5G और कोरोना के बिच संबंध ?

Published

on

क्यों कोरोना उस देश में पहले फैला जहाँ 5G नेटवर्क्स का उट्घाटन हाल ही में हुआ है ?
और क्यों वो देश ज्यादा प्रभावित हुए है जहाँ 5G नेटवर्क का स्तर काफी फैला हुआ है ?
तो चलिए आज हम आपको बताते है इसके पीछे का सच |
बता दे की कोरोना वायरस के बढ़ते प्रकोप के बीच मोबाइल इंटरनेट का इस्तेमाल काफी तेजी से बढ़ गया है |
और इसी बिच एक नयी थ्योरी निकल कर आ रही है , जहाँ बोला जा रहा है की 5G नेटवर्क के जरिये कोरोना वायरस लोगो के बिच फ़ैल रहा है |
इस थ्योरी को सुनने के बाद यूके में आम लोग , 5G टावर्स को आग के हवाले कर रहे हैं।
बीबीसी की एक रिपोर्ट के मुताबिक, UK के लोग सोशल मीडिया पर किए जा रहे एक दावे के कारण यह कदम उठा रहे हैं।
COVID-19 की शुरुआत के बाद से ही कोरोना वायरस को 5G से जोड़ने वाली खबरें फेसबुक और Nextdoor जैसे सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म्स पर फैलने लग गई थीं।
इन सोशल मीडिया पोस्ट ने दावा किया कि ‘COVID-19 का कारण 5G है , और वुहान में यह महामारी इसलिए फैली क्योंकि वहां हाल ही में 5जी नेटवर्क की शुरुआत की गई थी।
आगे कहा गया कि , UK के जिन अन्य इलाकों में 5जी शुरू हो गयी है , वहां भी इस महामारी का प्रकोप इसीलिए ही फैल रहा है।
और इस अफवाह के फैल जाने के बाद, UK के आम लोगों ने 5G टावर्स में आग लगानी शुरू कर दी ।
और इतना ही नहीं, लोगो ने 5जी installation के लिए fibre optics केबल को बिछाने का काम कर रहे मजदूरों पर भी अत्याचार किया |
5G टावर जलाए जाने की घटनाएं सामने आने के बाद UK सरकार के डिजिटल मीडिया व स्पोर्ट्स विभाग ने इस घटना पर ट्वीट करके प्रतिक्रिया दी है।
विभाग ने कहा कि कोरोना वायरस के फैलने और 5जी टेक्नॉलजी के बीच किसी तरह के संबंध का कोई सबूत नहीं मिला है।
यह दावा इसलिए भी सही साबित नहीं होता क्योंकि कोरोना वायरस भारत, ईरान और जापान जैसे देशों में भी फैला है जहां अभी 5जी तकनीक की शुरुआत तक नहीं हुई है |
और इसी के साथ इस थ्योरी को गलत साबित कर दिया गया | मगर लोगो के बिच अभी भी इस बात का डर बैठा हुआ है की कोरोना 5G के कारन फ़ैल रहा है |

https://player.vimeo.com/external/448494729.hd.mp4?s=00ff9890bddd45dcb2f14c949a428627fcb2b557&profile_id=175

Tap To Explore More : India Hot Topics

Also Read : Bihar Government Extends Restrictions Imposed Due To Corona Virus Till 6 September

Advertisement

Trending

Exit mobile version