देश में कोरोना की रफ्तार थम नहीं रही है. पिछले 24 घंटे में 55 हजार से ज्यादा नए मामले सामने आए हैं और 779 लोगों की मौत हुई है.
वहीं, कुल आंकड़ा 16.97 लाख के पार पहुंच चुका है. और भारत में इस महामारी से मौत का आंकड़ा 35 हजार के पार जा चुका है.
वहीं विश्व भर में इस वायरस ने 1.7 करोड़ लोगों को अपना शिकार बनाया है.
Advertisement
इसमें से 6.78 लाख लोग अपनी जान गंवा चुके हैं.
पिछले 24 घंटे में ही देश के 7 राज्यों में कोरोना के रिकॉर्डतोड़ नए केस दर्ज हुए हैं।
इनमें आंध्र प्रदेश में 10,376 केस, उत्तर प्रदेश में 4453 केस , बिहार में 2986 केस, केरल में 1310 केस, पंजाब में 663 केस, तेलंगाना में 1986 केस और पश्चिम बंगाल में 2496 केस शामिल हैं। महाराष्ट्र में तो लगातार दूसरे दिन कोरोना के 10 हजार से ज्यादा केस दर्ज हुए हैं।
इससे पहले, महाराष्ट्र में शुक्रवार को कोविड-19 के 10,320 नए मरीज मिलने के साथ प्रदेश में संक्रमित लोगों की संख्या 4 लाख के पार हो गई। राज्य स्वास्थ्य विभाग के बयान के मुताबिक, इस घातक वायरस के कारण 265 लोगों की मौत के बाद प्रदेश में कोविड-19 से मरने वालों की संख्या 14,994 तक पहुंच गई।
Advertisement
इस अवधि में संक्रमण मुक्त हुए 7,543 मरीजों को अस्पताल से छुट्टी दी गई जिन्हें मिलाकर ठीक होने वाले मरीजों की संख्या बढ़कर 2,56,158 हो गई है।
दुनिया भर की बात करे तो , अमेरिका देश इस वायरस से विश्व में सबसे ज्यादा प्रभावित वाला देश है जहा कुल संक्रमितों की संख्या 47 लाख के पार जा चुकी है ,और कुल मरने वालो की संख्या 1.56 लाख के पार जा चुकी है | और कुल 23 लाख 27 हज़ार लोग इससे ठीक हो चुके है |
दूसरे नंबर पर है ब्राज़ील जहाँ कुल संक्रमितों की संख्या 26 लाख के पार है , और कुल मरने वालो की संख्या 92 हज़ार के पार जा चुकी है | और कुल 18 लाख के पार लोग इससे ठीक हो चुके है |
और तीसरे नंबर पर है भारत जहाँ , कुल संक्रमितों की संख्या 16 लाख के पार जा चुकी है ,और कुल मरने वालो की संख्या 36,551 है | और कुल 1 लाख के पार लोग इससे ठीक हो चुके है |