कोरोना वायरस का कहर दुनिया भर में जारी है . दुनियाभर के विशेषज्ञ लोगों को हमेशा मास्क पहने रहने की सलाह दे रहे हैं. इसी बीच एक ऐसा वीडियो वायरल हो रहा है जिसमें एक मशीन दिखाई दे रही है जो शख्स को मास्क पहना रही है. अमेरिका के बास्केटबॉल खिलाड़ी rex chapman ने ट्विटर पर एक वीडियो पोस्ट किया है, जिसमें उन्होंने caption देते हुए लिखा कि मेरे सहयोगी ने ‘The Karenator’ नामक मशीन का आविष्कार किया जो लोगों पर मास्क ब्लास्ट करती है. इस वायरल वीडियो में एक आदमी मशीन के सामने बैठा हुआ है. कुछ सेकंड के बाद, मशीन मास्क को आदमी की दिशा में ले जाती है और मास्क तेजी से उसके चेहरे पर पहना देती है. फिलहाल यह वीडियो जमकर वायरल हो रहा है. लोग इस पर टिप्पणी कर रहे हैं और इसे शेयर कर रहे हैं |