India Hot Topics

ब्रिटेन में बापू का चश्मा 2.55 करोड़ में नीलाम

Published

on

राष्ट्रपिता महात्मा गांधी के एक चश्मे को नीलामी में एक अमेरिकी शख्स ने खरीदा है. सोने की परत चढ़े हुए चश्मे के बारे में बताया गया कि ये चश्मा उनके चाचा ने उस वक्त दिया था जब वो दक्षिण अफ्रीका में काम कर रहे थे. ये 1910 से 1930 के बीच का दौर था।
दरअसल, इस चश्मे की ऑनलाइन नीलामी ब्रिटेन में हुई है. इसकी नीलामी ईस्ट ब्रिस्टल ऑक्शन्स एजेंसी ने की है. इसे शख्स ने 2.55 करोड़ रुपये में खरीदा है. बोली जीतने वाला शख्स अमेरिका में कलेक्टर है।
East Bristol Auctions (नीलामी एजेंसी) के मुताबिक, चश्मे की नीलामी से पहले उम्मीद जताई जा रही थी कि ये करीब 14 लाख रुपये से अधिक कीमत में बिकेगा. लेकिन बोली लगाने के दौरान चश्मे की नीलामी दो करोड़ रुपये से ऊपर पहुंच गई।
बीबीसी की एक रिपोर्ट के मुताबिक ऑक्शन्स कंपनी ने बताया था कि किसी ने चश्मे को लेटर बॉक्स में डाल दिया था. लिफाफे में चश्मा मिलने के बाद उन्होंने उसके मालिक से संपर्क किया और इसकी अहमियत के बारे में बताया।
चश्मे के मालिक ने बताया कि 1920 के दशक में उनके परिवार के एक सदस्य ने दक्षिण अफ्रीका के दौरे के दौरान गांधी से मुलाकात की थी. उनके पास से ये चश्मा अगली पीढ़ी के पास गया।

https://player.vimeo.com/external/450409175.hd.mp4?s=93d13d1cd4cd1f0ec8abcc6610b8467bd9ff8ea5&profile_id=175

Tap To Explore More : India Hot Topics

Also Read : Sushant Singh Rajput’s Bhanji Wrote A Long Emotional Post In Memory Of Sushant Singh Rajput

Advertisement

Trending

Exit mobile version