India Hot Topics

आदमी ने अपनी पीठ को खरोंचने के लिए किया जेसीबी का उपयोग , वीडियो हुआ वायरल

Published

on

ऐसा कोई वीडियो आपने देखा है जिसमें जेसीबी मशीन का इस्तेमाल पीठ खुजाने के लिए किया जाए|

ऐसा कोई वीडियो आपने देखा है जिसमें जेसीबी मशीन का इस्तेमाल पीठ खुजाने के लिए किया जाए. ऐसा ही एक वीडियो खूब वायरल हो रहा है|

वीडियो में दिख रहा है कि पीठ की खुजली दूर करने के लिए व्यक्ति जेसीबी मशीन का इस्तेमाल कर रहा है| इसे देखकर लोगों को हैरानी और फिर उनकी हंसी नहीं रुक रही है|

Advertisement

ये वीडियो सबसे पहले फेसबुक पर अब्दुल नासर नाम के अकाउंट से शेयर किया गया है| वीडियो कुल 41 सेकेंड का है|

वीडियो में दिखता है कि मजदूर की पीठ में खुजली हो रही है| खुजली को दूर करने के लिए ये आदमी गमछे से खुजली करता है|

इससे भी उसे राहत नहीं मिलती तो वो जेसीबी मशीन के सामने जाकर खड़ा होता है और उससे खुजली करने लगता है|

खास बात ये है कि जेसीबी मशीन के आगे वाला हिस्सा, जो पंजे की तरह दिखाई देता है, उससे वो पीठ खुजलाता है|

Advertisement

मशीन को चलाने वाला मशीन को अंदर बैठकर उसे ऑपरेट करता है|

News source – hindustan times एंड twitter

Advertisement

You must be logged in to post a comment Login

Leave a Reply

Cancel reply

Trending

Exit mobile version