फिल्म गुंडा से पहचान बनाने वाले एक्टर हरीश पटेल नई फिल्म को लेकर चर्चे में बने हुए हैं। हरीश , मार्वल स्टूडियोज की फिल्म Eternals में काम करते नजर आने वाले हैं। इस फिल्म के टीजर में हरीश को उनके फैंस ने स्पॉट किया था , जिसके बाद एक्टर ने इसकी पुष्टि की। लेकिन क्या आपको पता है कि हरीश पटेल 1983 से फिल्म इंडस्ट्री का हिस्सा हैं और कई बड़ी-छोटी फिल्मों में नजर आ चुके हैं? नहीं ? तो आइये हम आज आपको बताते है। हरीश पटेल का जन्म 5 जुलाई 1983 को मुंबई में हुआ था। उन्होंने सात साल की उम्र में परफॉर्म करना शुरू कर दिया था। हरीश रामायण में महिला और पुरुष दोनों के किरदारों को निभाया करते थे,उन्हें अपना पहला फिल्मी ब्रेक साल 1983 में मिला था |हरीश पटेल ने इस समय में अपनी डेब्यू फिल्म मंडी में काम किया था, जिसे श्याम बेनेगल ने बनाया था। इसके बाद उन्होंने मिस्टर इंडिया, बिल्लू बादशाह, मैंने प्यार किया, शोला और शबनम, “आंखें और मोहरा में” जैसी बढ़िया फिल्मों में काम किया। साल 1994 से लेकर 2008 तक हरीश पटेल ने डायरेक्टर सत्यदेव दुबे के साथ काम किया। 1995 में उन्होंने इंडियन नेशनल थिएटर में कदम रखा और नील कमरा नाम के प्ले में नजर आए। थिएटर में हरीश पटेल ने क्लासिकल के साथ मॉडर्न भारतीय और वेस्टर्न लेखकों के लिखे प्ले में काम किया। और फिर साल 2007 में उन्होंने रफ्ता रफ्ता नाम के कॉमेडी प्ले में लीड रोल निभाया था , यह प्ले लंदन में हुआ था, जिसे काफी सराहा गया था। बॉलीवुड में हरीश पटेल ने कई बड़ी फिल्मों जैसे अंदाज अपना अपना, घातक, गुप्त, जब प्यार किसी से होता है, प्यार तो होना ही था, जुबैदा, विनाशक संग अन्य में काम किया. हालांकि उन्हें पहचान साल 1998 में आई फिल्म गुंडा से मिली थी. मिथुन चक्रवर्ती स्टारर इस फिल्म में हरीश पटेल ने ईबू हटेला का किरदार निभाया था. उनके डायलॉग- ”मैं हूं ईबू हटेला, मां मेरी शैतान की बेटी, बाप मेरा शैतान का चेला” आज भी दर्शकों को याद है. यह किरदार ही हरीश की पहचान बन गयी थी। बता दे की हरीश पटेल अब मार्वल की फिल्म Eternals में नजर आने वाले हैं. इस फिल्म में उनके साथ एंजेलिना जोली, सलमा हायेक संग अन्य बड़े हॉलीवुड stars होंगे, इस फिल्म का इंतजार फैंस बेसब्री से कर रहे हैं. फिल्म 5 नवंबर 2021 को रिलीज होने वाली हैं। हालांकि यह हरीश पटेल की पहली हॉलीवुड फिल्म नहीं है. हरीश ने इससे पहले भी कई हॉलीवुड फिल्मों में काम किया हुआ है. उनका करियर उन्हें भारत के हर कोने में लेकर गया है। उम्मीद करते है की हरीश पटेल जी और मूवीज में काम करें ताकि हमें उनकी जबरदस्त एक्टिंग देखने का मौका मिले। इसी के साथ मैं लेता हूँ अब आपसे अलविदा, और मिलेंगे ऐसी ही अगली वीडियो में, तब तक के लिए धन्यवाद।
Read More At : ihtlive.com