India Hot Topics

SADAK 2 के ट्रेलर पर मिला 8.5 मिलियन डिसलाइक्स,तोड़े सारे रिकार्ड्स

Published

on

सुशांत सिंह राजपूत के मौत के बाद , देश भर में नेपोटिस्म को ख़त्म करने के लिए लोगो ने , देश के कुछ बड़े फिल्म निर्माता जैसे करन जोहर , आलिआ भट , सलमान खान और कई ऐसे लोगो को ट्रोल करना शुरू कर दिया है |
और इसी बिच Mukesh Bhatt की फिल्म SADAK 2 का ट्रेलर लांच हुआ है | आलिया भट्ट, आदित्य रॉय कपूर, संजय दत्त और पूजा भट्ट इस मूवी के मुख्या किरदार है |
ट्रेलर ने रिलीज होते ही इसने एक नया रिकॉर्ड बनाया है।
इस मूवी के ट्रेलर को अभी तक 8.5 मिलियंस से ज्यादा डिसलाइक आ चुके है ।
अभी स्थिति ये हो गई है कि फिल्म के ट्रेलर को लाइक से ज्यादा डिसलाइक मिल रहे हैं।
इस ट्रेलर को अभी तक 33 मिलियन से ज्यादा बार देखा जा चुका है , लेकिन अगर आप ट्रेलर पर मिल रहे कमेंट्स पर गौर करेंगे तो नेपोटिज्म को लेकर आलिया भट्ट पर निशाना साधा जा रहा है।
महेश भट्ट के निर्देशन में बन रही सड़क 2 आलिया भट के लिए बड़ी फिल्म मानी जा रही है।
इस फिल्म के जरिए आलिया भट ने पहली बार अपने पिता संग काम किया है , लेकिन लगता है उनका ये काम नेपोटिज्म की भेंट चढ़ने वाला है।
दरअसल सुशांत सिंह राजपूत की मौत के बाद दोबारा शुरू हुई नेपोटिज्म की डिबेट ने उनकी फिल्म को सवालों के कठघरे में खड़ा कर दिया है।
आलिया, महेश भट्ट की बेटी हैं, ऐसे में सोशल मीडिया यूजर्स उन्हें अपना निशाना बना रहे हैं।
इस मामले पर साइबर जानकारों का कहना है कि फर्जी लाइक्स, डिसलाइक्स , BOTS लगाकर भी किया जा सकता है|
पुलिस इस बात का पता लगाने की अब भी कोशिश कर रही है कि यूट्यूब पर फर्जी लाइक्स और डिसलाइक्स का कारोबार करने वालों में और कौन- कौन लोग शामिल हैं |
हाल ही में miss world मानुषी छिल्लर ने कहा था कि युवाओं को लाइक्स, शेयर और कमेंट्स के मायाजाल से दूर ही रहना चाहिए क्योंकि ये आभासी दुनिया है और इसकी असलियत से कोई लेना देना नहीं है।
फिल्म की बाकी स्टारकास्ट की बात करें तो संजय दत्त, जो सुनील दत्त और नरगिस दत्त के बेटे हैं,
वहीं आदित्य रॉय कपूर जो जाने- माने फिल्म निर्माता सिद्धार्थ रॉय कपूर के भाई हैं।
और पूजा और आलिया भट्ट महेश भट्ट की बेटियां हैं |
ऐसे में सोशल मीडिया फैंस का कहना है कि इस फिल्म को नेपोटिज्म के केंद्र में बनाया गया है और इस फिल्म को देखने में उनकी कोई दिलचस्पी नहीं है।
सुशांत सिंह मामले की वजह से सोशल मीडिया पर नेपोटिज्म की बहस का सीधा असर ‘सड़क 2’ के ट्रेलर पर दिखाई दे रहा है।
गौरतलब है कि “SADAK 2” डिज्नी प्लस हॉटस्टार VIP पर 28 अगस्त को रिलीज की जा रही है और अब फिल्म के बहिष्कार को लेकर भी ट्विटर पर अभियान जारी है।
तो अब देखना ये होगा की मूवी रिलीज़ होने के बाद इसका क्या रिस्पांस (response) आता है |
आप हमारे साथ जुड़े रहे और हम आपको आगे की जानकारी देते रहेंगे।

https://player.vimeo.com/external/447781679.hd.mp4?s=5802d935f687733c3859a52b3871e1430ad1c41b&profile_id=175

Tap To Explore More : India Hot Topics

Also Read : कोरोना वायरस से अचानक हो रही मौत पर डॉक्टरों का बड़ा खुलासा

Advertisement

Trending

Exit mobile version