India Hot Topics

पाकिस्तान ने LoC पर की फायरिंग, एक भारतीय जवान शहीद

Published

on

पाकिस्तान नियंत्रण रेखा (LoC) पर अपनी हरकतों से बाज नहीं आ रहा है.

पाकिस्तान ने जम्मू-कश्मीर में पुंछ जिले के कस्बा कर्नी सेक्टर और बालाकोट सेक्टर में संघर्षविराम का उल्लंघन किया है.

बालाकोट में नियंत्रण रेखा पर पाकिस्तान की गोलीबारी में एक भारतीय जवान शहीद हो गया.

Advertisement

पाकिस्तान ने पुंछ जिले के कस्बा कर्नी सेक्टर में मोर्टार(mortar) के साथ गोलाबारी करके युद्धविराम का उल्लंघन किया है.

इस पर भारतीय सेना के जवानों ने पाकिस्तान को मुंहतोड़ जवाब दिया.

इस बीच, कठुआ जिले के हीरानगर सेक्टर में स्थानीय लोगों ने दावा किया है कि उन्होंने अंतरराष्ट्रीय सीमा के पास ड्रोन उड़ते देखा है.

इसके बाद सुरक्षा बलों ने इलाके में तलाशी अभियान शुरू किया है.

Advertisement

हालांकि अब तक कुछ मिलने की सूचना नहीं है.

इससे पहले भी बुधवार को उरी सेक्टर के लाचीपोरा में सीमापार से हुई गोलीबारी में सेना के पोर्टर की जान चली गई थी.

वहीं इससे पहले पाकिस्तान की ओर से सीजफायर उल्लंघन किए जाने पर सोमवार को भारतीय सेना ने जबरदस्त कार्रवाई की जिसमें पाक सेना का जवान मारा गया , वहीं 8 अन्य पाकिस्तानी जवान घायल हो गए थे.

Advertisement
https://player.vimeo.com/external/443686062.hd.mp4?s=c1137d5cf1ccc956ad63e6f43fc0084c3a3e26db&profile_id=175

Tap To Explore More : India Hot Topics

Also Read : राज्यसभा सांसद अमर सिंह का हुआ निधन , कुछ दिनों पहले हुआ था किडनी ट्रांसप्लांट

Advertisement

Trending

Exit mobile version