International News

पाक सेना ने कश्मीर आतंकी योजना को फिर से तैयार किया, जैश, लश्कर और हिजबुल को काम सौंपा

Published

on

भारतीय खुफिया विभाग ने जानकारी जारी की है जिसके अनुसार पाकिस्तानी सेना के रावलपिंडी के अपने जनरल हेडक्वार्टर में अगस्त 2019 से लश्कर और जैश के साथ तालमेल बनाने का काम कर रहा है, जो अब लगभग पूरा हो गया है|

एक रिपोर्ट के मुताबिक अब भारत में आतंक फैलाने के लिए पाकिस्तानी सेना जैश, लश्कर और हिजबुल की मदद लेगी|

इसी को ले कर उन तीनों के बीच कई राउंड की बैठकें चली जिसके बाद तीनो के बीच अच्छा तालमेल बिठाने का काम लगभग पूरा हो गया है|

Advertisement

कहा गया कि जब से भारत सरकार ने जम्मू कश्मीर से धारा 370 को समाप्त किया है तभी से पाकिस्तानी जासूसी एजेंसी आईएसआई (ISI) इन तीनो आतंकी संगठनों के साथ मिलकर जम्मू-कश्मीर में बड़े लेवल पर आतंकी हमले की साज़िश रच रहा है|

इन तीनो के बीच तालमेल बिठाने के लिए ही लश्कर के पैरेंट संगठन जमात-उत-दावा के सरगना आमिर हमज़ा ने भी मार्केज सुभान-अल्लाह और जेईएम के पदाधिकारियों से भारत के खिलाफ भागलपुर में आतंकी हमले के प्लैन बना कर सबको उनकी ज़िम्मेदारी समझाई|

भारत की ख़ुफ़िया एजेंसियो ने भारत में बड़े आतंकी हमले की साज़िश का अलर्ट पहले ही कर दिया है|

News Source: HNews

Advertisement

Also Read: Rahul Gandhi Tweets 2 Questions To Pm Day After Meet On China Tension

You must be logged in to post a comment Login

Leave a Reply

Cancel reply

Trending

Exit mobile version