India Hot Topics

PM Modi launches platform for “Transparent Taxation – Honoring the Honest”

Published

on

ईमानदार टैक्सपेयर्स को प्रोत्साहन और टैक्स प्रणाली में पारदर्शिता बढ़ाने के लिए प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी ने गुरुवार सुबह 11 बजे एक नए खास प्लेटफॉर्म की शुरुआत की | प्रधानमंत्री ने सुबह 11 बजे वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए ‘Transparent Taxation: Honoring the Honor’ ‘ट्रांसपैरेंट टैक्सेशन: ऑनरिंग द ऑनेस्ट’ प्लेटफॉर्म की शुरुआत की|


पीएम श्री नरेंद्र मोदी के नए प्रोग्राम का मुख्य फोकस इंडिविजुअल टैक्सपेयर्स यानी व्यक्तिगत आयकरदाताओं पर था | प्रधानमंत्री के साथ वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के द्वारा देश में इनकम टैक्स के सभी प्रिंसिपल चीफ कमिश्नर और चीफ कमिश्नर भी जुड़े |


इस मौके पर वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण और वित्त राज्य मंत्री अनुराग ठाकुर भी इस मौके पर मौजूद थे.
कार्यक्रम में विभिन्न उद्योग चैम्बर, व्यापार संगठन, चार्टर्ड एकाउंटेंट संघ के प्रतिनिधि और कई जाने-माने करदाता भी इस वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग का हिस्सा बने |

Advertisement


पिछले 3-4 हफ्तों में प्रधानमंत्री कार्यालय की देश के टैक्स अधिकारियों से कई दौर की बैठकों में फेसलेस अससेमेंट और पारदर्शिता आदि को लेकर चर्चा हुई है. वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने हाल में कहा था कि इससे फेसलेस असेसमेंट “Faceless assessment” और अन्य कदमों से करदाताओं की परेशानी कम होगी और टैक्स व्यवस्था सरल होगी |


श्री नरेंद्र मोदी जी ने बताया की “faceless assessment ” और “tax payer charter” जैसे बड़े रिफॉर्म्स आज से ही लागु हो गए है | और “फसलेस अपील ” पुरे देश में 25 सितम्बर से लागु हो जायेगा |
उन्होंने बोला की अब टैक्स सिस्टम भले ही फसलेस हो रहा है लेकिन यह टैक्स payer को एक address और fearlessness का विश्वास देने वाला है |


और उन्होंने कहा की अब सारे policies को process और पावर सेंट्रिक approch से बहार निकाल कर उसे पीपल सेंट्रिक बनाने पर बल दिया जा रहा है |और उन्होंने कहा की भारत में आगे भी ऐसे ही reforms बनायीं जाएँगी |


इसी के साथ श्री नरेंद्र मोदी जी ने ईमानदार टैक्सपेयर्स और टैक्स department को इसपर बधाई दी है |

Advertisement
https://player.vimeo.com/external/447448752.hd.mp4?s=a003610d86e3e170cb06699b213e66935c0f2460&profile_id=175

Tap To Explore More : India Hot Topics

Also Read : WHO रूस को नहीं दे सकते वैक्सीन के उत्त्पादन की अनुमति

Advertisement

Trending

Exit mobile version