ये है अयोध्या में PM मोदी का मिनट टू मिनट प्रोग्राम
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी बुधवार को राम मंदिर भूमि पूजन कार्यक्रम में हिस्सा लेने के लिए अयोध्या पहुंचेंगे. राम की नगरी ऐसे ऐतिहासिक मौके के लिए सज कर तैयार है, सारी सजावट और भूमि पूजन की तैयारियां पूरी की जा चुकी हैं. सुरक्षा का खास प्रबंध किया गया है, साथ ही कोरोना संकट के कारण गाइडलाइन्स का पालन किया जा रहा है. पीएम मोदी अपने अयोध्या दौरे पर करीब 3 घंटे तक रहेंगे, जिसमें मंदिर दर्शन, पूजा अर्चना कार्यक्रम शामिल हैं. अयोध्या में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की पूरे कार्यक्रम की टाइमिंग्स (timings) की बात करे तो :
Advertisement
PM MODI , 5 अगस्त सुबह करीब 9.35 को दिल्ली से अयोद्धया की ओर प्रस्थान करेंगे 10:35 पर लखनऊ एयरपोर्ट पर लैंडिंग करेंगे 10:40 पर हेलिकॉप्टर से अयोध्या के लिए प्रस्थान करेंगे और 11:30 पर अयोध्या के साकेत कॉलेज के हेलीपैड पर होगी हेलिकॉप्टर की लैंडिंग 11:40 पर हनुमानगढ़ी पहुंचकर 10 मिनट तक दर्शन-पूजन करेंगे PM MODI 12 बजे राम जन्मभूमि परिसर पहुंचने का कार्यक्रम मनाया जायेगा और 10 मिनट में रामलला विराजमान का दर्शन-पूजन करेंगे PM MODI और 12:15 पर रामलला परिसर में पारिजात का पौधारोपण होगा | और फिर 12:30 पर भूमिपूजन कार्यक्रम शुभारंभ होगा 12:40 पर राम मंदिर की आधारशिला की स्थापना होगी 02:05 पर साकेत कॉलेज हेलीपैड के लिए प्रस्थान करेंगे PM MODI 02:20 पर लखनऊ के लिए उड़ेगा हेलिकॉप्टर और फिर लखनऊ से दिल्ली के लिए रवाना होगा हेलिकॉप्टर|
तो ये है PM MODI का पूरे दिन का SCHEDULE
गौरतलब है कि प्रधानमंत्री बनने के बाद नरेंद्र मोदी कई बार जनसभा करने के लिए अयोध्या आए हैं, लेकिन रामलला के दर्शन नहीं किए हैं. अब जब वो यहां आ रहे हैं तो सीधा मंदिर की नींव रखने के लिए ही आ रहे हैं. कोरोना संकट के कारण इस कार्यक्रम में काफी सख्ती बरती जाएगी, जिसमें सोशल डिस्टेंसिंग का पालन, मास्क पहनना और लगातार सैनिटाइजेशन किया जाना है.
भूमि पूजन के कार्यक्रम के दौरान एक मंच बनाया जाएगा, जिसपर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के अलावा संघ प्रमुख मोहन भागवत, राज्यपाल आनंदी पटेल, यूपी सीएम योगी आदित्यनाथ, राम मंदिर ट्रस्ट के नृत्यगोपाल दास मौजूद रहेंगे.
Advertisement
इसके अलावा कुल 175 विशिष्ट लोगों को न्योता भेजा गया है, जो कार्यक्रम में उपस्थित रहेंगे. भूमि पूजन कार्यक्रम के लिए बाबरी मस्जिद के पक्षकार रहे इकबाल अंसारी को भी न्योता भेजा गया है, साथ ही अन्य प्रमुख संतों को बुलाया गया है. सभी को मंगलवार रात तक ही अयोध्या पहुंचना होगा.
मंगलवार को ही अयोध्या की सीमाएं सील कर दी जाएंगी.
आपको बता दे की ट्रस्ट के पास इस खास मौके पर देश के अलग-अलग हिस्सों, मंदिरों और पवित्र स्थानों की मिट्टी, नदियों का जल पहुंचा है.