Karam-Dharam-Panchang

Shardiya Navratri 2020: इस तरह से करें मां आदिशक्ति के स्वागत की तैयारी, जानें पूजा सामग्री

Published

on

17 अक्तूबर से शारदीय नवरात्रि आरंभ होने वाली हैं। ये नौ दिन भक्त बहुत ही हर्षोल्लास के साथ मनाते हैं| नवरात्रि में मां के नौ स्वरुपों का पूजन किया जाता है। जिसमें मां की चौकी सजाई जाती है, कलश स्थापना की जाती है|

इसलिए भक्त नवरात्रि से कुछ दिन पहले ही मां के स्वागत की तैयारियां शुरू कर देते हैं| नवरात्रि की तैयारी में बहुत सारी चीजों की आवश्यकता होती है साथ ही सावधानी भी बरतनी चाहिए|

तो चलिए जानते हैं किस तरह करनी चाहिए मां दुर्गा के स्वागत की तैयारी-

Advertisement

नवरात्रि के दिन बहुत ही पवित्र होते हैं इसलिए साफ-सफाई का विशेष ध्यान रखना चाहिए| नवरात्रि से एक दिन पहले ही पूरे घर की साफ-सफाई कर लें| नवरात्रि के दिन ब्रह्म मुहूर्त में उठकर घर की सफाई करें और स्नानादि करने के बाद ही चौकी आदि लगाने का कार्य प्रारंभ करें|

नवरात्रि के प्रथम दिन कलश स्थापना की जाती है इसके लिए पहले से ही तैयारियां करके रख लें| आप तांबे, चांदी या मिट्टी का कलश ले सकती हैं| कलश में डालने के लिए आवश्यक सामाग्री जैसे दूर्वा, अक्षत, सुपारी, सिक्का की आवश्यकता होगी|

कलश के मुख पर बांधने के लिए कलावा, स्वास्तिक बनाने के लिए कुमकुम, गंगा जल आम के पत्ते नारियल और उस पर लेपेटने के लिए लाल रंग का कपड़ा, बोने के लिए जौं, साफ बालू या मिट्टी आदि पहले ही लाकर रख लें|

मां को विराजित करने के लिए एक लकड़ी की चौकी और आसन के लिए लाल रंग का कपड़ा लें| अब चौकी को गंगाजल से स्वच्छ करके उस पर आसन का कपड़ा बिछाएं, तत्पश्चात् मां दुर्गा की तस्वीर या प्रतिमा स्थापित करें|

Advertisement

पूजा के आसन में सफेद या काले रंग के कपड़े का प्रयोग भूलकर भी न करें|

माती की चौकी इस तरह से लगाएं कि जिससे पूजा करते समय आपका मुख पूर्व दिशा की ओर रहे| इस दिशा की और पूजा करने से शुभ फल की प्राप्ति होती है| मां की पूजा के लिए आवश्यक सामाग्री जैसे कुमकुम, कलावा, लौंग-कपूर, पूजा में उपयोग होने वाली सुपारी, पान के डंडी वाले पत्ते, बताशे, देशी घी, धूपबत्ती, सूखी धूप, दीपक, बाती के लिए रुई आदि|

मां के लिए लाल या पीले रंग की चुनरी|

न्यूज़ सोर्स- Google

Advertisement

Also Read: 65-80 Year Old Voters Will Not Get Postal Ballot Facility In Bihar Election: EC

You must be logged in to post a comment Login

Leave a Reply

Cancel reply

Trending

Exit mobile version