India Hot Topics

बेंगलुरु हिंसा में गई 3 लोगों की जान, 60 घायल, SDPI नेता गिरफ्तार

Published

on

बेंगलुरु में हुई हिंसा के मामले में स्थानीय पुलिस ने कार्रवाई करना शुरू कर दिया है.
पुलिस ने सोशल डेमोक्रेटिक पार्टी ऑफ इंडिया के एक नेता को गिरफ्तार किया गया है. SDPI की ओर से भी इस बात की पुष्टि की गई है. गिरफ्तार किए गए नेता का नाम मुजम्मिल पाशा है.
बता दें कि इसी संगठन का नाम हिंसा को भड़काने में आ रहा था.
फेसबुक पोस्ट को लेकर बेंगलुरु में मंगलवार की रात को बवाल हुआ, जिसमें तीन लोगों की मौत हो गई.
भीड़ ने कांग्रेस विधायक के घर पर हमला किया, साथ ही पुलिस स्टेशन को भी आग के हवाले कर दिया.
इस हिंसा में 60 पुलिसकर्मी घायल हुए हैं, भीड़ को काबू में लाने के लिए पुलिस के द्वारा फायरिंग भी की गयी थी|
जिस जगह पर ये घटना हुई वहां के ही एक निवासी शरीफ ने बताया कि कल रात जो हुआ वो भीड़ की गलती थी, उन्होंने ही पहले यहां पर हमला किया था |
इस घटना को लेकर बेंगलुरु पुलिस के कमिश्नर कमल पंत ने कहा है कि तीन लोगों की मौत हुई है, और कई लोगों को चोटें पहुंची हैं.
पुलिस के वाहनों को तोड़ा गया और आग लगा दी गई हैं .
और इतना ही नहीं बल्कि एक ग्रुप ने बेसमेंट में घुस कर 250 के करीब वाहनों को आग के हवाले कर दिया हैं |
पुलिस कमिश्नर के मुताबिक, इस वक्त हालात काबू में हैं.
डीजे हाली-केजी हाली पुलिस स्टेशन क्षेत्र में कर्फ्यू लगाया गया है, जबकि पूरे शहर में धारा 144 लागू कर दी गई है.
सुरक्षा को देखते हुए RAF-CISF-CRPF का सहारा लिया जा रहा है, और लोगों से किसी भी तरह की अफवाह में ना आने की अपील है.
इस घटना के बाद मुख्यमंत्री बीएस येदियुरप्पा ने लोगों से शांति बनाने की अपील की है, साथ ही आरोपियों को कड़ी सजा दिलाने की बात कही है.

https://player.vimeo.com/external/447117107.hd.mp4?s=f6c5a8dd1a57191d2356ec03d2b503688124ce9f&profile_id=175

Tap To Explore More : India Hot Topics

Advertisement

Also Read : Akshay Is The Only Indian In Forbes List Of Top-Grossing Top-10 Actors

Trending

Exit mobile version