Trending

TVS Apache ने तोड़े सेल के सारे रेकॉर्ड, दुनिया भर में 40 लाख से ज्यादा यूनिट्स बिकीं

Published

on

टीवीएस अपाचे जोकि साल 2015 में मार्केट में आई थी, इस बाइक ने आते ही बाइक ऑटोमोबाइल मार्केट में काफी जल्दी छा गई थी| इस बाइक को युवाओं में काफी ज़्यादा पसंद किया जाता है|

TVS motor कंपनी ने हाल ही में निकाले अपनी बयान में बताया कि दुनिया भर में टीवीएस की 40 लाख से ज़्यादा मोडल बिक चुके हैं, यह बाइक भारतीय मार्केट के साथ साथ इंटरनेशनल मार्केट में ख़ास कर युवाओं में काफी मशहूर है|

टीवीएस अपाचे सीरीज

Advertisement

टीवीएस की अपाचे सीरीज के तहत अब तक RTR 160, Apache RTR 160 4V, Apache RTR 180, TVS Apache RTR 200 4V और RR 310 मॉडल्स अलग अलग कलर वेरिएंट्स में लॉन्च हो चुकी हैं|

5 साल पहले आई दुनिया की मार्केट में

2015 को आई सबसे पहली टीवीएस सीरीज़ की सबसे पहली बाइक को युवाओं के मन को खूब लुभाया| कंपनी के मुताबिक भारतीय मार्केट में सबसे तेज़ी से बिकने वाली प्रीमियम ब्रांड बन चुकी है टीवीएस की अपाचे बाइक|

हाल में कुछ उछले बाइक के दाम

Advertisement

कंपनी ने हाल ही में अपाचे बाइक्स की कीमत में इजाफा किया है। इस बारBS6 Apache RTR 160 4V के दाम में 1,050 रुपये का इजाफा हुआ है| यह बाइक दो वेरियंट- ड्रम और डिस्क ब्रेक में आती है| कीमत में इजाफे के बाद ड्रम वेरियंट का दाम अब 1.04 लाख और डिस्क वेरियंट का 107,050 रुपये हो गया है| ये कीमत दिल्ली में एक्स शोरूम की हैं| Apache RTR 200 4V का दाम अब 128,550 रुपये हो गया है, जबकि पहले 127,500 रुपये था।

News source- NavbharatTimes

Also Read: Kawasaki Disease-Like Symptoms Seen In Children Infected With Covid-19 In Delhi

Advertisement

You must be logged in to post a comment Login

Leave a Reply

Cancel reply

Trending

Exit mobile version