India Hot Topics

चांद पर दिखीं अनजान उड़ती हुई चीजें, वैज्ञानिक हैरान-आखिर क्या है ये?

Published

on

[et_pb_section admin_label=”section”] [et_pb_row admin_label=”row”] [et_pb_column type=”4_4″][et_pb_text admin_label=”Text”]

ट्विटर पर वायरल एक वीडियो को देखकर लगता है कि चांद पर एलियंस का घर है |

चांद पर इंसानों के पहुंचने की बात पुरानी हो चुकी है.लेकिन उससे ज्यादा जरूरी बात ये है कि आखिर क्या चांद पर आज भी एलियन हैं?

इस बात को लेकर दुनिया भर के वैज्ञानिकों के बीच कई तरह की थ्योरी चल रही है , लेकिन ट्विटर पर वायरल एक वीडियो को देखकर तो यही लगता है कि चांद पर एलियंस का घर है….

Advertisement

इस वीडियो को ट्विटर पर @Physicastrono9 नाम के ट्विटर हैंडलर ने डाला है.इसमें बताया गया है कि चांद का यह 59 सेंकेंड का वीडियो क्यूबेक शहर से किसी साइंस फोटोग्राफर ने रिकॉर्ड किया है.

अब तक इसे 4500 से ज्यादा लोग देख चुके हैं. इसमें दिख रहा है कि चांद के उत्तरी-पूर्व हिस्से मे रोशनी से दो अनजान वस्तुएं निकल रही हैं.

जब वो रोशनी से निकल कर अंधेरे की तरफ आती हैं तो उनमें से एक की परछाई सतह पर पड़ती दिखाई देती है. जबकि, दूसरे की नहीं.

इसके बाद चांद की सतह पर रोशनी वाले हिस्से में दोनों की उड़ती हुई चीजों की परछाई दिखने लगती है.फिर जब ये दोनों अनजान वस्तुएं अंधेरे की तरफ आती हैं तो ये चमकदार सफेद रंग की दिखाई पड़ती है.

Advertisement

इतना ही नहीं इनके पीछे से तीन और ऐसी ही उड़ती हुई वस्तुएं आती दिखाई पड़ती हैं. लेकिन दिखती है सिर्फ दो ही चीजें |

लेकिन जैसे ही अंधेरे की तरफ ये अनजान वस्तुएं आती हैं, तो फिर पता चलता है ये तीन हैं. उसके बाद ये तीनों अंधेरे में गायब हो जाती हैं. हलाकि अभी तक वैज्ञानिको द्वारा इस पर अभी तक कोई बात नहीं की गयी है |

https://player.vimeo.com/external/445474389.hd.mp4?s=75106383cd763d460f203492cb2cda967ac9c7f8&profile_id=175

Tap To Explore More : India Hot Topics

Also Read : Paytm Changes Its Username To “Binod” On Twitter

Advertisement
[/et_pb_text][/et_pb_column] [/et_pb_row] [/et_pb_section]

Trending

Exit mobile version