आपने वेट लिफ्टिंग का गेम , ओलिंपिक समेत दूसरे टूर्नामेंट में कई बार देखा और सुना होगा लेकिन रूस में , weightlifter Alexander के लिए ये काफी दर्दनाक साबित हुआ है। एक प्रतियोगिता के दौरान Alexander , 400 किलोग्राम वजन की plates , उठाने की कोशिश कर रहे थे , और उसी दौरान उनका घुटना टूट गया . दरअसल रूस की राजधानी मास्को में आयोजित The World Raw Power Lifting Federation European Championship में Russian Weightlifter Alexander ने भी हिस्सा लिया था . जब उनकी बारी आई तो वो चार सौ किलो वजन के साथ squad करने की कोशिश कर रहे थे लेकिन उसी दौरान ज्यादा भार उठाने की वजह से उनके घुटनो में फ्रैक्चर हो गया. Alexander weight लेकर ही गिर गए और अत्यधिक दर्द की वजह से उनके मुंह से चीख निकलने लगी. घटना के तुरंत बाद ही उन्हें अस्पताल ले जाया गया जहां करीब 6 घंटे तक उनकी सर्जरी हुई. हालांकि Alexander अब इस खेल में कभी वापसी कर पाएंगे या नहीं इसके बारे में डॉक्टरों ने कुछ नहीं कहा है. आपको बता दे की इस वीडियो को एक यूट्यूब चैनल पर अपलोड किया गया था जहां लोगों ने इसे काफी भयावह और दर्दनाक बताया है.