सबसे पहले कोरोना वायरस की वैक्सीन तैयार करने के रूस के दावे पर विश्व स्वास्थ्य संगठन (WHO) की ओर से प्रतिक्रिया आई है. WHO के रीजनल ब्रांच पैन अमेरिकन हेल्थ ऑर्गेनाइजेशन(Regional Branch Pan American Health Organization) के असिस्टेंट डायरेक्टर(assistant director) जरबास बारबोसा(jarbas Barbosa) ने कहा है कि फेज-2 और फेज-3 ट्रायल पूरा होने से पहले हम इसकी उत्पादन की अनुमति नहीं दे सकते | जरबास बारबोसा(jarbas Barbosa) ने कहा कि विश्व स्वास्थ्य संगठन को रूसी वैक्सीन की पर्याप्त जानकारी नहीं भेजी गई है जिससे कि वैक्सीन का मूल्यांकन किया जा सके | जरबास बारबोसा(jarbas Barbosa) से जब पूछा गया कि ब्राजील में रूसी वैक्सीन का उत्पादन शुरू करने की योजना है , तो उन्होंने कहा कि पहले वैक्सीन के सुरक्षित और प्रभावी होने की गारंटी जरूरी है उसके बाद ही हम उसके उत्पादन के बारे में सोच सकते है. इससे पहले मंगलवार को रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन(Vladimir Putin) ने ऐलान किया था कि रूस ने कोरोना वायरस की सफल वैक्सीन तैयार कर ली है जो तमाम जरूरी जांच प्रक्रिया से गुजर चुकी है. हालांकि, रूसी वैक्सीन का फेज-3 ट्रायल पूरा नहीं हुआ है और इसी वजह से रूसी वैक्सीन पर तमाम सवाल उठ रहे हैं. वहीं, WHO के अधिकारी जरबास बारबोसा ने कहा कि किसी भी वैक्सीन उत्पादक को उन प्रक्रिया का पालन जरूर करना चाहिए जिससे कि वैक्सीन के सुरक्षित होने की गारंटी मिलती हो.