Connect with us

Karam-Dharam-Panchang

राशिफल 1 अगस्त : जानें किन राशियों के लिए शुभ रहेगा आज का दिन

Published

on

राशिफल 1 अगस्त : जानें किन राशियों के लिए शुभ रहेगा आज का दिन

अगस्त का महीना आ चुका है। इस महीने कई ग्रहों की दशा बदलने जा रही है।

यह माह आपके लिए शुभ फलदायी रहने की संभावना है। इस माह के प्रारंभ के दौरान आप में भावना एवं संवेदना अधिक रहेगी जबकि कई लोग उसका गलत फायदा उठाएंगे और समय आने पर आप से नजर चुरा लेंगे।

तो आईये जानते है अगस्त महीने का राशिफल, और कैसे रहेगा आपके लिए ये महीना |

मेष – सेहत में सुधार होगा. नौकरी की स्थितियां बेहतर होंगी. धन की स्थिति ठीक रहेगी.

Advertisement

वृषभ – सेहत का ध्यान रखें. धन के नुकसान से बचें. शिव जी को जल अर्पित करें.

मिथुन – काफी व्यस्तता रहेगी. करियर में सुधार होगा. संतान की उन्नति होगी.

कर्क – जीवन में व्यस्तता बढ़ेगी. रिश्तों की समस्या से बचें. धन और उपहार की प्राप्ति होगी.

सिंह – सेहत की स्थिति ठीक रहेगी. संतान की उन्नति होगी. धन लाभ के योग हैं.

Advertisement

कन्‍या – रिश्तों में समस्या हो सकती है. धन के निवेश से बचें. वाहन ध्यान से चलाएं.

तुला – यात्रा के योग हैं. करियर में कुछ बदलाव होगा. रिश्तों की समस्या हल होगी.

वृश्चिक – मंगल कार्य होने के योग हैं. नौकरी की स्थितियों में सुधार होगा. करियर में मान-सम्मान मिलेगा.

धनु – सेहत की स्थिति अच्छी रहेगी. नौकरी में सुधार होगा. स्थान परिवर्तन हो सकता है.

Advertisement

मकर – दौड़-भाग करनी पड़ेगी. व्यर्थ की चिंता न करें. शिव मंदिर में दीपक जलाएं.

कुंभ – पुरानी इच्छा पूरी होगी. धन की स्थिति में सुधार होगा. अचानक कहीं यात्रा करनी पड़ सकती है.

मीन – रुके काम पूरे होंगे. मानसिक चिंताएं कम होती जाएंगी. यात्रा करने से लाभ होगा.

Tap To Explore More : Aj Tak

Advertisement

Also Read : कोरोना से बढा मानसिक अवसाद | Depression from Coronavirus

Continue Reading

India Hot Topics

Don’t permit movement of Kanwariyas for ‘Ganga Jal’ amid COVID-19: Govt to states

Published

on

Don’t permit movement of Kanwariyas for ‘Ganga Jal’ amid COVID-19: Govt to states

The Center has filed an affidavit in the Supreme Court urging the state government not to allow the movement of kanwariyas to bring ‘Ganga water’ from Haridwar in view of COVID-19.

The court issued a notice to the Uttar Pradesh government and the central government and sought an answer as to why the Kanwar Yatra should be held.

The central government said that “In view of the possibility of the third wave of corona epidemic, no such program should be allowed where the crowd gathers, however, keeping in mind the religious sentiments of the people, the state governments should make such a system to make the sacred water available via tankers at designated locations.”

The Center asked the Supreme Court to make tankers available at identified/determined places, so that nearby devotees can collect ‘Ganga Jal’ and perform ‘abhisheka’ at their nearest Shiva temples.

Advertisement

The Center further tells the Supreme Court that state governments should ensure that the distribution of ‘Ganga water’ among devotees and devotees in nearby Shiva temples by such rituals is mandatory to ensure social distancing, wearing of masks, and prevent the spread of COVID-19. All steps required to be followed during the Covid-19 crisis.

News Source: HindustanTimes

Continue Reading
Anyskill-ads

Facebook

Trending