नेपाल ने दी भारत को चेतावनी , बोला पहले हम गलत थे कि भारत की तरफ झुके थे, अब हम सही कर रहे
नेपाल के चीन की तरफ बढ़ते झुकाव और आंतरिक राजनीति में दखल का नेपाल के विदेश मंत्री प्रदीप ज्ञवाली ने बचाव किया है. नेपाल के विदेश मंत्री ने कहा कि पहले हम भारत की तरफ ज्यादा झुके थे लेकिन अब हम सही रास्ते पर आए हैं. नेपाल के विदेश मंत्री ने कहा, “वर्तमान सरकार या नेपाल का चीन के प्रति झुकाव वाला आरोप परेशान करने वाला है. हमने बार-बार कहा है कि हम एक संतुलित और राष्ट्रीय हित पर आधारित संबंध बनाते हैं. हम दोनों पड़ोसियों भारत और चीन के साथ सहयोग और साझेदारी को आगे बढ़ाना चाहते हैं.
Advertisement
दोनों पड़ोसियों के साथ सहयोग हमारे लिए जरूरी है. हम एक की कीमत पर दूसरे के रिश्ते को बढ़ावा या अनदेखा नहीं कर सकते.” और उन्होंने कहा की , नेपाल ने अब चीन को जो समझ दी है, वह वास्तव में इतिहास में पहले से ही होनी चाहिए थी.पहले नेपाल एक तरफ झुक गया. हमने उस एकतरफा ढलान को सही जगह लाने की कोशिश की है. इसलिए, नेपाल कहीं भी झुक नहीं रहा है बल्कि हमने अपने राष्ट्रीय हित को ध्यान में रखते हुए दोनों देशों के साथ सहयोग के साथ आगे बढ़ने की कोशिश की है. हमने एकतरफा निर्भरता को खत्म करने की कोशिश की है. हम कनेक्टिविटी को ‘विविधता’ देना चाहते हैं. इसलिए, हमने चीन के साथ एक परिवहन समझौते पर हस्ताक्षर किए. हम न केवल भारत के साथ, बल्कि चीन के साथ भी एक बहुआयामी कनेक्टिविटी नेटवर्क से जुड़ना चाहते हैं ताकि हमारे पास अधिक विकल्प हों.
नेपाल के विदेश मंत्री प्रदीप ज्ञवाली ने कहा की, “हमें पता है कि भारत-चीन के बीच विवाद है लेकिन 21वीं सदी को एशियाई सदी कहा जाता है. इस संदर्भ में, चीन और भारत के बीच जितनी अच्छी समझ विकसित हो और सहयोग हो, क्षेत्र में स्थिरता और समृद्धि बढ़ेगी. यही नहीं, यह विश्व शांति के लिए एक उपलब्धि होगी. इसलिए उनके बीच की दूरी कम होने दें और सहयोग बढ़ाएं. हम भी यही चाहते हैं. और उन्होंने कहा की यदि भारत और चीन के बीच कोई विवाद होता है, तो हम किसी का पक्ष नहीं लेंगे. हम योग्यता और मुद्दे के आधार पर अपने रिश्तों को आगे बढ़ाते हैं.”
पिछले कुछ दिनों में चीनी राजदूत होउ यान्की(HOU YANQI) नेपाल की कम्युनिस्ट पार्टी के कई नेताओं से मुलाकात कर घेरे में आ गई थीं. कहा जा रहा था कि ओली की कुर्सी बचाने के लिए और नेपाल कम्युनिस्ट पार्टी में फूट पड़ने से रोकने के लिए वह तमाम कोशिशें कर रही हैं. इसे लेकर भी नेपाल के विदेश मंत्री ने प्रतिक्रिया दी. उन्होंने कहा, हाल के दिनों में जिस तरह से चीनी राजदूत पर टिप्पणी की गई है, उसमें मुझे भी एक दोष नजर आता है. चीन की घोषित नीति है. वह दूसरों के आंतरिक मामलों में हस्तक्षेप नहीं करता है. इसलिए विकासशील देशों का चीन के साथ विश्वास और सहयोग है. नेपाल के विदेश मंत्री ने चीन की कोरोना महामारी पर काबू पाने की भी तारीफ की. उन्होंने कहा, आज के चीन से बहुत कुछ सीखना है. पर्याप्त समय होने के बावजूद, कई विकसित देश अभी भी COVID-19 से जूझ रहे हैं. चीन ने दो महीने के भीतर कोविड पर काबू कर लिया. कई लोगों ने इसे व्यक्तिगत स्वतंत्रता से जोड़ा है. लेकिन जो लोग स्वतंत्रता के नाम पर कोरोना से आवश्यक सुरक्षा प्रदान करने में सक्षम नहीं हैं, उनके लिए स्थिति विकट है. और उन्होंने टिपणी देते हुए कहा की अच्छी बातें कहीं से भी सीखी जा सकती हैं.
The updated Exam Calendar 2025 has been made public by SSC. Here, candidates can view the dates for the Delhi Police, MTS, JE, CGL, CHSL, and SI exams. The updated timetable for the SSC exams in the 2025–2026 session has been made public by the Staff Selection Commission, or SSC. The updated schedule is available on the official website at ssc.gov.in for candidates who wish to take any.
The updated calendar states that on June 5, 2025, the announcement for the Stenographer Grade “C” & “D” Examination, 2025, will be made, and registration will open that same day. The exam will take place from August 6 to August 11, 2025, and the application deadline is June 26, 2025. Similarly, registrations commission’s examinations.
The Staff Selection Commission (SSC) has released the revised examination calendar for the 2025–26 session, detailing updated notification, registration, and examination dates for major recruitment exams such as CGL, CHSL, SI in Delhi Police, MTS, JE, and others. Candidates can access the complete schedule on the official SSC website at.
Key Exam Dates and Details 1. Combined Graduate Level (CGL) Examination 2025 Notification Release: June 9, 2025 Application Period: June 9 to July 4, 2025 Exam Dates: August 13 to August 30, 2025
Mode: Computer-Based Examination (CBE) 2. Combined Higher Secondary Level (CHSL) Examination 2025 Notification Release: June 23, 2025 Application Period: June 23 to July 18, 2025 Exam Dates: September 8 to September 18, 2025
Mode: CBE 3. Sub-Inspector in Delhi Police and Central Armed Police Forces (CAPFs) Examination 2025 Notification Release: June 16, 2025 Application Period: June 16 to July 7, 2025 Exam Dates: September 1 to September 6, 2025
Mode: CBES 4. Multi-Tasking (Non-Technical) Staff and Havaldar (CBIC & CBN) Examination 2025 Notification Release: June 26, 2025 Application Period: June 26 to July 24, 2025 Exam Dates: September 20 to October 24, 2025
Mode: CBE 5. Junior Engineer (Civil, Mechanical, Electrical) Examination 2025 Notification Release: June 30, 2025 Application Period: June 30 to July 21, 2025 Exam Dates: October 27 to October 31, 2025
Mode: CBE 6. Stenographer Grade ‘C’ & ‘D’ Examination 2025 Notification Release: June 5, 2025 Application Period: June 5 to June 26, 2025 Exam Dates: August 6 to August 11, 2025
Mode: CBE 7. Selection Post Examination, Phase-XIII, 2025 Notification Release: June 2, 2025 Application Period: June 2 to June 23, 2025 Exam Dates: July 24 to August 4, 2025
Mode: CBE 8. Combined Hindi Translators Examination 2025 Notification Release: June 5, 2025 Application Period: June 5 to June 26, 2025 Exam Date: August 12, 2025
Mode: CBE 9. Delhi Police Examinations (Constable, Head Constable, AWO/TPO) 2025 Notification & Registration: July to September 2025 Exam Dates: November to December 2025 Mode: CBE
How to Download the Revised SSC Exam Calendar 2025–26 Visit the official SSC website Navigate to the “For Candidates” section and click on “Examination Calendar.” Click on the link titled “Revised Tentative Calendar of Examinations for the Year 2025–26.” The PDF will open; download and save it for future reference Additional Information.
The SSC examinations are conducted in Computer-Based Examination (CBE) mode across various centers nationwide. The revised calendar aims to provide candidates ample time to prepare and plan for the upcoming examinations. For detailed information on each examination, including syllabus, eligibility criteria, and application procedures, candidates are advised to refer to the official.
Notifications released on the SSC website For more details and updates, visit the , registration, and examination dates for major recruitment exams such as CGL, CHSL, SI the complete schedule on the official SSC.
We use cookies to ensure that we give you the best experience on our website. If you continue to use this site we will assume that you are happy with it.OkPrivacy policy